Saturday, May 18, 2024
Uncategorized

भारत के साथ नए साल में होंगे बेहतर संबंध: पुतिन


मॉस्को।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साल 2021 के बेहतरीन होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने भारत को लेकर भी कई बड़ी बातें की हैं। इस दौरान पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते क्रिसमस और नए साल की बधाई भेजी है। उन्होंने उम्मीअ जताई है कि आने वाले नए साल में भी रूस और भारत एक-दूसरे को सहयोग और बेहतर होने लिए काम करते रहेंगे।
व्लादिमीर पुतिन को उम्मीद है कि भारत और रूस अगले साल द्विपक्षीय सहयोग के लिए काम करते रहेंगे। भारत के राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी को बधाई देने के दौरान पुतिन ने कहा कि रूस और भारत रणनीतिक साझेदारियों के संबंध से जुड़े थे। ये संबंध कोरोना वायरस महामारी समेत इस साल की कई मुश्किलों के बाद भी आत्मविश्वास के साथ विकसित हो रहे हैं। इस दौरान पुतिन ने ब्रिक्स और शंघाई कॉर्पोरेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा दोनों देश एक मजबूत राजनीतिक संवाद रखते हैं और कई क्षेत्रों में मिल कर प्रोजेक्ट का वादा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *