Sunday, May 5, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

सुरक्षा तंत्र को मिला बड़ी सफलता, खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दुबई से किया गया डिपोर्ट

नई दिल्ली ——-

भारतीय सुरक्षा तंत्र को बड़ी सफलता मिली है। आतंकी संगठन खालिस्तान समर्थकों पर लगाम कसने में की कार्रवाई में पंजाब का सबसे वांछित गैंग्सटर और खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया है। गुरुवार को ही उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया है। सुख बिकरीवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता था। पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था। इसके अलावा पंजाब के नाभा में जो जेल तोड़ने की घटना हुई थी, सुख उसमें भी शामिल था।

अब जब सुख बिकरीवाल भारतीय एजेंसियों के हत्थे चढ़ा है, तो उससे पूछताछ की जाएगी। साथ ही पंजाब में खालिस्तानी लिंक समेत अन्य टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर बड़े खुलासे हो सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही पंजाब में होने वाली टारगेट किलिंग को लेकर खुफिया एजेंसियों की जांच पूरी हुई थी, जिसमें आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के गठबंधन की बात सामने आई थी। आईएसआई के इशारे पर ही सुख बिकरीवाल ने पंजाब में शिवसेना नेता हनी महाजन पर अपने शूटरों से गोली चलवाई थी, जिसमें हनी महाजन को 4 गोली लगी, जबकि पड़ोसी की मौत हो गई थी। इसके अलावा बलविंदर संधू की हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। दुबई में बैठा बिकरीवाल आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के बीच एक ब्रिज की तरह काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *