Tuesday, May 21, 2024
Uncategorized

पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी, 28 फरवरी तक जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

नई दिल्ली ——-

कोविड-19 के बीच केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है। जिन्होंने कोरोना महामारी की वजह से नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया था। श्रम मंत्रालय के कहा, जो पेंशनभोगी 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें फरवरी तक हर महीने पेंशन मिलेगी और वे 28 फरवरी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण जमा करने के वास्ते 1 अक्टूबर से विशेष खिड़की की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ से बचा जा सके। सिंह ने कहा कि पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए भारतीय डाक भुगतान बैंक को शामिल करने का इनोवेटिव फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *