Friday, May 17, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

पाकिस्तान की साजिश नाकाम, बीएसएफ ने गुरदासपुर जिले में 11 हैंड ग्रेनेड जब्त किए

नई दिल्ली ———-

भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की फिराक में जुटे पाकिस्तान ने फिर से सीमा पर गुस्ताखी की है। गुरदासपुर में भारत-पाकिस्‍तान बार्डर इलाके से आतंक फैलने की पाकिस्तानी साजिश बेनकाब हुई है। सुरक्षाबलों को गुरदासपुर में भारी संख्‍या में ग्रेनेड मिले हैं। पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरदासपुर जिले में 11 हैंड ग्रेनेड जब्त किए हैं। संदेह है, कि ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की सीमा से ड्रोन के जरिए गिराए गए हैं। संदेह है कि ये सभी ग्रेनेड पाकिस्तान के रावलपिंडी में आयुध कारखाने द्वारा बने हैं। दरअसल, चकरी बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को आते देखा था।इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद पंजाब पुलिस ने भी फायरिंग की, मगर मार गिराने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ की टीम ने स्लाच गांव में सर्च ऑपरेशन चलाकर 11 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड का बॉक्स लकड़ी के फ्रेम से जुड़ा हुआ था और एक नायलॉन की रस्सी के सहारे ड्रोन से जमीन पर उतारा गया था। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक बॉक्स में पैक आर्जे टाइप एचजी-84 श्रृंखला के ग्रेनेड की खेप पिछले 15 महीनों में सीमा पार से आतंकवादियों के लिए देश में तस्करी की गई आग्नेयास्त्रों (फायर आर्म्स) और ग्रेनेड की जब्ती का आठ उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *