Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सभासद के पुत्र पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से मारपीट और धमकाने का आरोप

रुडकी – सभासद के पुत्र पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को धमकाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। आरोपित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोकसेवक के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कुछ दिन पूर्व भी धारा 110 जी के तहत भी निरोधात्मक कार्रवाई की थी।होमगार्ड परवश अली निवासी ग्राम पीरपुरा लंढौरा पुलिस चौकी पर तैनात हैं।सोमवार को कस्बा लंढौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में वह सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। भीड़ अधिक होने पर वह ग्राहकों की लाइन व्यवस्थित कर रहे थे तभी नगर पंचायत लंढौरा के सभासद खलील अहमद का पुत्र वहां पर पहुंचा। आरोप है कि लाइन तोडक़र वह आगे जाने लगा जिसका ग्राहकों द्वारा विरोध किया गया। इस पर होमगार्ड ने आरोपी को रोका तथा उसे नियमानुसार लाइन में लगकर अपना कार्य कराये जाने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर वह आग बबूला हो गया तथा खुद को नगर पंचायत लंढौरा का सभासद बताकर होमगार्ड के साथ अभद्रता और मारपीट की। आरोप है कि साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपित शाहजमा पुत्र खलील निवासी लंढौरा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोकसेवक के साथ मारपीट करने तथा उसे जान से मारने की धमकी दिये जाने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पिछले सप्ताह धारा 110 जी के तहत भी कार्रवाई की गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *