Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़पर्यटनप्रदेश की खबरें

सीजन की रिकार्ड बर्फबारी ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह

रुद्रप्रयाग – इस सीजन में रिकार्ड बर्फबारी ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया है। रुद्रप्रयाग जिले में इस साल पर्यटकों की खूब आवाजाही रही है। चोपता में होटल-लॉज फुल हैं तो हर दिन बड़ी संख्या में सैलानी चोपता-तु्ंगनाथ ट्रेक पर आवाजाही कर रहे हैं।दुगलविट्टा में बर्फ नहीं है किंतु यहां बुग्याली क्षेत्र का आनंद लेते हुए पर्यटक चोपता पहुंच रहे हैं। यहां मंदिर प्रवेश द्वार से कुछ ही कदम पर बर्फ से रास्ता अटा पड़ा है। चारों ओर बर्फ के बीच पर्यटक आगे कदम बढ़ा रहे हैं। चोपता से तुंगनाथ के करीब 4 किमी पैदल मार्ग में जोरदार बर्फ गिरी है। पर्यटक यहां खूब आंनद उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस साल चोपता तुंगनाथ में रिकार्ड बर्फ गिरी है। अब भी यहां 4 फीट से अधिक बर्फ देखने को मिल रही है जबकि तुंगनाथ मंदिर तक पहुंचना भी काफी कठिन हो रहा है। इसके साथ ही पर्यटक गाइड के साथ चन्द्रशिला भी पहुंच रहे हैं। दिल्ली से आए पर्यटक आयुष नौटियाल और अभिलाष मालगुडी ने बताया कि चोपता तुंगनाथ में शानदार बर्फ और यहां का नजारा अभिभूत कर गया। यहां बार-बार आने का मन कर रहा है। स्थानीय निवासी दिनेश बजवाल ने बताया कि इस साल अच्छी बर्फ है जिससे यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही है। इधर चुनाव को लेकर मक्कूबैंड में प्रशासन और पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। यहां चेकिंग टीम ने बताया कि 11 दिनों में 1500 से अधिक पर्यटक चोपता पहुंचे हैं। जबकि इससे पहले बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। पर्यटकों की लगातार आवाजाही से क्षेत्रीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। इस साल बर्फ ने पर्यटन कारोबारियों को भी काफी राहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *