Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

समारोह में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत,ड्रास के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में रायफल से चली गोली

हरिद्वार ——————–

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक समारोह में संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की लाइसेंसी रायफल से चली गोली से आरटीआई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से समारोह में हड़कम्प मच गया, घायल को उपचार के लिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी लेने के बाद पोस्टमार्ट के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने रायफल सहित पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। मृतक ने प्रदेश के सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली अंतर्गत सुमन नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित विद्या विहार एनक्लेव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा पुत्र कृष्णराज (50) अपने परिवार के समारोह में शामिल होने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि आरटीआई कार्यकर्त्ता अपने साथ अपनी लाईसेंसी रायफल व रिवाल्वर भी साथ ले गये थे। जहां समारोह में देर रात ड्रास के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी रायफल से अचानक गोली चल गयी। जोकि आरटीआई कार्यकर्त्ता के गले में जा लगी। घटना से समारोह में हड़कम्प मच गया। घायल आरटीआई कार्यकर्त्ता को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की जानकारी आलाधियकारियों को दी। सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी जुटाई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक साफ नहीं हो सका हैं कि आखिर रायफल से गोली चली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। बताते चले कि आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा ने प्रदेश में करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले के खुलासे में अहम भूमिका निभाई थी और नैनीताल हाई कोर्ट में भी पैरोंकारी कर दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने तक छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल शैक्षणिक संस्थानों के संचालक व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए काम करते रहे। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव के अनुसार बीती रात समारोह में संदिग्ध परिस्थितियों में आरटीआई कार्यकर्त्ता को खुद की लाईसेंसी रायफल से गोली लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। लेकिन अभी साफ नहीं सका हैं कि आखिर रायफल से गोली कैसे चली। पुलिस ने मृतक की रायफल व पिस्टल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *