Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

किसानों के समर्थन में उतरे ट्रक ऑपरेटर्स, 8 दिसंबर से 1 करोड़ ट्रकर्स करेंगे हड़ताल

नई दिल्ली ——————-

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चरम पर चल रहा है। राजधानी से सटे चिल्ला बॉर्डर पर डटे किसानों की सरकार को दो टूक है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी उनसे बात करें। अब तक कई दौर की बातचीत के बाद भी नतीजा सिफर रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा है कि वह किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। एआईएमटीसी गुड्स वीइकल ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अंतर्गत करीब 10 मिलियन यानी 1 करोड़ ट्रकर्स आते हैं। अपने देश में सामान को एक कोने से दूसरे कोने पहुंचाने में इनका बहुत बड़ा योगदान है। इनका साफ कहना है कि अगर प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे 8 दिसंबर से स्ट्राइक पर चले जाएंगे। किसान नेता स्वराज सिंह, भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का कहना है कि हम सड़क पर नहीं बैठे हैं। प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर और जवानों को तैनात करके हमारा रास्ता रोक दिया है। हम इस जगह को अस्थाई जेल मान रहे हैं, और हमें यहां रोका जाना गिरफ्तारी की तरह है। जिस वक्त हमें छोड़ा जाएगा, हम दिल्ली जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *