Saturday, May 4, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

इटावा में कुख्यात गैंगस्टर अनीस पासू को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 25000 का इनाम

इटावा

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कुख्यात गैंगस्टर अनीस पासू को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए पुलिस ने 25000 इनाम घोषित किया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि इस अपराधी पर रंगदारी के अलावा हत्या के प्रयास की साजिश करने के मामले में फरार रहने के कारण 25000 का इनाम घोषित किया गया है। पिछले माह 27 अक्टूबर को इटावा की कोतवाली पुलिस ने उसके भाई हनीफ उर्फ डब्बू,नासिर और चमन वारसी को गिरफ्तार किया था। फैजल खान नामक शख्स से अनीस पासू का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। अनीस के गिरोह के सदस्यों ने जबरदस्ती उसकी दुकानों का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया था।

  एसएसपी के मुताबिक 22 अक्टूबर को इसी मामले में जब वह अपने वकील के पास जा रहा था तो साबरी प्रेस के पास इन अपराधियों ने उसे रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा गया। पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अनीस पासू पर इटावा जिले के विभिन्न थानो मे 42 अपराधिक मामले दर्ज है।पासू के बेटे इरफान उर्फ मुन्ना के खिलाफ हत्या समेत 7 अपराधिक मामले दर्ज है। पासू के भाई हनीफ उर्फ डब्बू के खिलाफ हत्या समेत 8 अपराधिक मामले है। इलाहबाद उच्च न्यायालय से हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई, लेकिन फिलहाल पैरोल पर यह अपराधी सफेदपोश बन कर अपराध करने में जुटा हुआ था। आरिफ शातिर किस्म का है तथा पाशू गैग का सदस्य भी है जो कि पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। आरिफ के खिलाफ 8 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के मताबिक नया शहर चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल बबलू अली के गैंगस्टर अनीस उर्फ पासू से संपर्क में रहने की पुष्टि के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *