Friday, May 10, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में दिखेगें अफ्रीकी चीता

जयपुर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान में अफ्रीकी चीता को बसाने के प्रयास तेज हो गए है एम्पावर्ड कमेटी मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के दौरे पर है इसी को लेकर एम्पावर्ड कमेटी के सदस्य प्रदेश के तीसरे टाइगर रिजर्व मुकुंदरा हिल्स पहुंचा है यहां साइंटिफिक तरीके से फिजिबिलिटी रिपोर्ट चेक की जाएगी।

वर्ष 2013 में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व अस्तित्व में आया इसके बाद वर्ष 2018 में यहां बाघों को बसाया जा सका. तीन बाघों को रणथंभौर से लाया गया और एक बाघ स्वयं चलकर यहां पहुंचा था लेकिन मुकुंदरा टाइगर रिजर्व लापरवाही की भेंट चढ़ गया. शावकों के साथ यहां बाघों का कुनबा जो 7 टाइगर्स हो गया था, वो मात्र 1 रह गया. 7 में से 6 टाइगर्स में से कुछ मर गए तो कुछ लापता हो गए. सबसे बड़ी बात यह थी कि एक बड़ा नर बाघ मुकुंदरा के 82 स्क्वायर किलोमीटर के अंदर से गायब हो गया, जिसके जि़ंदा होने के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. वहीं, मुकुंदरा में बाघों की दुर्गति होने के बाद यहां चीतों को बसाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है, जिस पर वन्यजीव मामलों के जानकार सूत्रों नें कड़ी आपत्ति जताई है।जानकारों का कहना है कि वन्यजीवों की जि़ंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए बाघों एवं प्रस्तवित अफ्रीकी चीते को ऐसी जगह बसाया जाना चाहिए, जो उसके लिए अनुकूल हो. जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर में चीते के लिए नए स्थान खोजे जा सकते हैं तो बाघों को कुंभलगढ़ एवं रामगढ़ विषधारी में बसा इन जगहों को पूर्ण टाइगर रिजर्व का दर्जा सरकार को देना चाहिए. कुम्भलगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास ऑलरेडी पेंडिंग है, वहीं मुकुंदरा में फिर से टाइगर को बसाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *