Monday, May 20, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

कोकीन की स्मगलिंग करने वाले दो आरोपी हुए ‎गिरफ्तार

चंडीगढ़

पंचकूला में क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच टीम ने कोकीन की स्मगलिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार ‎किया है। कुछ ‎दिन पहले पुलिस ने एक आरोपी को कोकीन और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों आरोपी कोकीन बाहर से लाकर हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों को बेचते थे। ट्राइसिटी में लंबे समय से नशीला पदार्थ कोकीन सप्लाई करने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लोग इन दोनों से कोकीन लेते थे और यह दोनों आरोपी बाहर से कोकीन लाकर आगे सप्लायर को देते थे और सप्लायर आगे लोगों को बेचते था। पुलिस जांच अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम गुरप्रीत सिंह और गुरवीर इंदर सिंह है। ‎फिलहाल दोनों आरोपियों को पु‎लिस ‎रिमांड पर लेकर जेल भेजा जा रहा है। वहीं, हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। बता दें ‎कि हरियाणा में कोरोना का सबसे ज्यादा असर स्कूलों में देखा जा रहा है। गुरुवार को हरियाणा के स्कूलों के 56 बच्चे और पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 333 स्कूली बच्चे और 38 शिक्षक पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि कोरोना स्कूलों में प्रवेश कर गया है तो इस पर गंभीरता से पुनर्विचार करेंगे कि स्कूल खुले रखें या बंद करें। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि योजना बनाएंगे कि हजार लोगों पर एक डॉक्टर दे सकें। उधर, रोहतक पीजीआई में आईसीयू के बेड भर गए हैं और इसको देखते हुए नए ओटी में 66 बेड का आईसीयू चलाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *