Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडदेशप्रदेश की खबरें

जहरीली शराब कांड मामले में मजिस्ट्रेट ने किये 11 आरोपितों के बयान दर्ज

रुडक़ी – जहरीली शराब कांड के मामले में रुडक़ी जेल में बंद सभी 11 आरोपितों के मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज किए। अब इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच लगभग पूरी हो चुकी है। केवल कुछ फोरेसिक जांच रिपोर्ट आनी है। उसके बाद रिपोर्ट को डीएम के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। बाल्लुपुर गांव में सात फरवरी की रात को बेची गई शराब ने हरिद्वार और सहारनपुर जिले में कहर बरपाया था। हरिद्वार जिले में ही 43 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सहारनपुर में मौत का आंकड़ा 100 के पार है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक मौत हुई है। झबरेड़ा पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो ने अदालत में सरेंडर कर दिया था। शासन स्तर से मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी हुए थे। अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र को मजिस्ट्रेट बनाया गया था। अब तक वह 22 चिकित्सकों, 23 पुलिसकर्मियों समेत 150 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं। विसरा रिपोर्ट से लेकर पोस्मार्टम रिपोर्ट का भी अध्ययन कर उसको जांच रिपोर्ट में लिखा जा चुका है। इस मामले में रुडक़ी जेल में बंद सोनू और उसके पिता फकीरा निवासी बाल्लुपुर, गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के पुंडेन गांव निवासी सरदार हरदेवा उसके पिता सुखविन्दर, डाडली गांव निवासी अर्जुन, केमिकल की सप्लाई करने वाले रुडक़ी निवासी सचिन गुप्ता, विपिन, मनोज कुमार और दिल्ली के अमित गुप्ता, बिडू खडक़ निवासी राजकुमार और दारा के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज किए गए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *