Sunday, May 19, 2024
समाचारराष्ट्रीय

बाइडेन की घरेलू नीति की सलाहकार बनीं नीरा टंडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति के सलाहकार के रूप में नामित किया। टंडन बाइडेन को उनकी घरेलू नीति के एजेंडे को तैयार करने और लागू करने में सहयोग करेंगी। नीरा टंडन ने बाइडेन की घरेलू नीति सलाहकार के रूप में सुसान राइस की जगह ली है।
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नीरा टंडन आर्थिक गतिशीलता और नस्लीय इक्विटी से लेकर स्वास्थ्य देखभाल, आप्रवासन और शिक्षा तक मेरी घरेलू नीति के निर्माण और कार्यान्वयन को जारी रखेगी।’ राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘टंडन व्हाइट हाउस की तीन प्रमुख नीति परिषदों में से किसी एक का नेतृत्व करने वाली इतिहास में पहली एशियाई-अमेरिकी होंगे।‘ नीरा टंडन फिलहाल राष्ट्रपति बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सचिव के रूप में काम कर रही है। अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा, ‘उनके पास सार्वजनिक नीति में 25 वर्षों का अनुभव है, उन्होंने तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम किया है, और लगभग एक दशक तक देश के सबसे बड़े थिंक टैंकों में से एक का नेतृत्व किया है।’ टंडन ओबामा और क्लिंटन प्रसाशन में काम कर चुकी हैं। हाल ही में, वह सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस और सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की अध्यक्ष और सीईओ थीं। टंडन ओबामा-बाइडेन प्रेजिडेंशियल कैंपेन के लिए घरेलू नीति की निदेशक थीं। वह हिलेरी क्लिंटन के प्रेजिडेंशियल कैंपेन के लिए भी नीति निदेशक के रूप में कार्य कर चुकी हैं। टंडन ने न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों के चांसलर के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम किया है। उन्होंने यूसीएलए से विज्ञान में स्नातक और येल लॉ स्कूल से अपनी ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *