Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

उत्तराखंड 21 वां स्थापना दिवस पर सीएम ने दी सौगात

देहरादून —

कोरोना काल में मनाए जा रहे उत्तराखंड राज्य के 21वां स्थापना दिवस के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 20 वर्ष पहले 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर अपनी पहचान बनाने वाले इस पहाड़ी राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अलग मुकाम हासिल किया है. 21 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे प्रदेश को लेकर राजधानी देहरादून सहित सभी जिला मुख्यालयों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 9.30 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. करीब 10 बजे देहरादून के पुलिस लाइन में राज्य स्थापना परेड होगी. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि इसमें मौजूद रहेंगी और पुलिस परेड की सलामी लेंगी. सीएम रावत आयोजित होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री यहां से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के लिए रवाना होंगे. जहां करीब 1ः20 बजे वह गैरसैण (भराड़ीसैण) मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद भराड़ीसैंण में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
स्थापना दिवस के मौके पर सीएम रावत भराड़ीसैण में 662 ई पंचायत सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. साथ ही ई पंचायत सेवा केंद्र के लाभार्थियों से ई संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री कर्मचारियों को दीपावली बोनस, 5 तीन लाख तक का ब्याज मुक्त लोन, जिला विकास प्राधिकरण को लेकर घोषणा कर सकते हैं।
सीएम भराड़ीसैंण में रात्रि विश्राम ही करेंगे. 10 नवंबर को दूधातोली पहुंचककर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 10 नवम्बर को 1ः35 बजे विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *