Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कोरोना काल में कपड़ों को लेकर सतर्कता बरत रहे दूल्हा व दुल्हन

देहरादून

कोरोनाकाल के भय और उत्साह के बीच विवाह का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में कपड़ों को लेकर दूल्हा और दुल्हन सतर्कता बरत रहे हैं। अब तक जहां सीजन में 80 फीसद ड्रेस किराये पर लेते थे, लेकिन इस बार इतनी ही बुकिंग खुद की ड्रेस सिलावाने को मिल रही है। किराये की ड्रेस इस बार कोरोना के भय के कारण पसंद नहीं की जा रही है। वहीं, ओवरऑल बिक्री को लेकर दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं।

दून की बात करें तो पलटन और दूल्हा बाजार में इन दिनों बुकिंग को लेकर दुकानदारों में खासा उत्साह है। अनलॉक-5 के बाद दुकानदारों के पास हर दिन आठ से 10 बुकिंग शादी की ड्रेस की आ रही हैं। हालांकि, बीते वर्ष के मुकाबले इस सीजन में हर दिन 18 से 20 बुकिंग आती थी। लेकिन दुकानदार इस बात को लेकर खुश हैं कि मार्च के बाद से इस सीजन में उनका काम रफ्तार पकड़ रहा है। पसंद की बात करें तो जरी शेरवानी और लाइट कलर में कोट पेंट की सबसे ज्यादा मांग है, वहीं, दुल्हन का स्टेट कट और इंडो वेस्टर्न लहंगे पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा किराया की बात करें तो दूल्हा और दुल्हन की ड्रेस का किराया बाजार में 2500 से लेकर 6100 तक है, जबकि खरीदने पर उन्हें सात से 20 हजार रुपये तक पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *