Friday, May 10, 2024
Uncategorized

75 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से उबरे, पिछले दो माह में तीन गुना घटे ऐक्टिव केस

नई दिल्ली

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को भी 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 82.67 लाख हो गई है। इनमें से 76 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,310 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 490 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,097 हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। फिलहाल देश में 5,41,405 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब एक्टिव केसेज की संख्या छह लाख से कम रही है। भारत में कोविड के ऐक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले दो महीनों में ही पर्सेंटेज एक्टिव केस तीन गुने से भी कम हो गए हैं। भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 91.96 फीसदी हो गया है।
पिछले एक महीने में 20 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। उसके अलावा देश के तीन और राज्य ऐसे हैं, जहां मामले 7 लाख से ज्यादा हैं। कुल मिलाकर 2 लाख से ज्यादा मामलों वाले 12 राज्य हैं। पिछले 24 घंटों में 10,46,247 सैंपल्स की जांच हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत में अबतक कोविड-19 के लिए 11,17,89,350 टेस्ट हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *