Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दवा प्रतिनिधियों ने की आठ घंटे काम और न्यूनतम वेतन की मांग

पिथौरागढ़ – दवा प्रतिनिधियों ने काम का समय निश्चित करने और न्यूनतम वेतन की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मांग पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को पिथौरागढ़ और चंपावत के दवा प्रतिनिधि मुख्यालय में एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष भुवन पांडे के कहा कि पिछले कई वर्षों से दवा प्रतिनिधि आठ घंटे काम और न्यूनतम वेतनमान की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। सचिव भगवान सिंह ने कहा सरकार को दवा प्रतिनिधियों पर भी श्रम कानून लागू करना चाहिए ताकि उन्हें काम का उचित मेहताना मिल सके। संरक्षक डीडी अवस्थी ने कहा सरकार दवा प्रतिनिधियों की मांगों पर गौर न कर स्वयं काम के अधिकार नियम की धज्जियां उड़ा रही है। कोषाध्यक्ष गंभीर भंडारी ने लगातार बढ़ रहे दवा के दामों का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जीवन पंत, जगदीश पांडे, खीम भंडारी, महेश भट्ट, सीपी ओझा, हरेंद्र जोशी, सुनील धामी, योगेश सौन, गोविंद भंडारी, ललित भट्ट, दीपक कुमार, रवि चंद, मनोज विष्ट, राहुल, पंकज, एन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *