Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ट्रांसजेंडर को मिलेंगे विशेष पहचान पत्र – मंत्री थावरचंद गहलोत

नई दिल्ली —
सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को कल्याणकारी सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष पहचान पत्र जारी करेगी। ट्रांसजेंडर के लिए हाल में बनी राष्ट्रीय परिषद के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत की अध्यक्षता में पिछले बृहस्पतिवार को परिषद की पहली बैठक हुई। परिषद की सदस्य मीरा परीदा ने कहा कि 4 घंटे चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समुदाय तक पहुंचाने के लिए विशेष पहचान पत्र देने पर सहमति बनी। ये कार्ड केंद्र और राज्य की योजनाओं से जुड़े होंगे। अगर योजना सफल रहती है, तो भारत ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए इस तरह का कदम उठाने वाला पहला देश बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *