Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

40 लाख की धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार

देहरादून
पंजाब नेशनल बैंक की टैगोर विला शाखा में 40 लाख रुपये के लोन धोखाधड़ी के मामले में आरोपित को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आठ महीने से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनका आरोप था कि इसरार अली इंटरप्राइजेज सेलाकुई ने वर्ष 2018 में शाखा से अपनी फर्म के नाम से 40 लाख का लोन लिया था। बतौर गारंटर पुष्पा अधिकारी के मकान की रजिस्ट्री बंधक रखी गई थी, लेकिन जब लोन की किस्त जमा नही हुई तो बैंक ने पुष्पा अधिकारी को नोटिस भेजा। पुष्पा अधिकारी ने बैंक में आकर बताया कि उनके द्वारा कोई लोन नहीं लिया गया है और मकान का मूल विक्रय पत्र उनके पास सुरक्षित है। इसके पश्चात शाखा प्रबंधक ने इसरार अली इंटरप्राइजेज के मालिक इसरार अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि इसरार को शुक्रवार को कबाड़ी गली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ जनपद के अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऐसे मकान एवं जमीन की तलाश करता हैं, जो लोग बेचना चाहते हैं। जमीन एवं प्लॉट खरीदने के नाम पर संबंधित मालिकों से जमीन एवं मकान के कागजात चेक कराने के लिए और आईडी मांगते हैं तथा उसी से हुबहू दस्तावेज तैयार कर बैंकों से फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *