Friday, April 26, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जमीन और रुपयों के लिए पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या दी कर

राजकोट
जूनागढ़ में एक विवाहिता ने 25 लाख की बीमा पॉलिसी और 8 बीघा जमीन के लिए अपने भाई के साथ मिलकर पति समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार दियाद्य जूनागढ़ एलसीबी ने हत्या के आरोप में मृतक के साले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार पत्नी की तलाश कर रही हैद्य जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ निवासी रमेश कलाभाई बालधा अपनी पत्नी मंजू उर्फ मरियम और साले नानजी उर्फ नासिर भीमा के साथ जूनागढ़ के अश्विन प्रेमजीभाई परमार की किराए पर कार लेकर सुरेन्द्रनगर के चोटीला स्थित चामुंडा माता के दर्शन करने गए थेद्य चोटीला से लौटते वक्त रमेश की पत्नी मंजू राजकोट के गोंडल में उतर गईद्य उस वक्त मंजू के भाई नानजी ने कार चालक अश्विन परमार को वेकरी की ओर चलने को कहाद्य रमेश बालधा और अश्विन परमार के साथ वेकरी पहुंचने पर नानजी ने दोनों को शराब पिलाईद्य रमेश और अश्विन जब नशे में पूरी तरह धुत हो गए, तब नानजी ने कार में सवार दोनों को 20 फूट गहरे पानी के गड्ढे में धकेल दियाद्य जिसके बाद गोंडल से अपनी बहन को लेकर जूनागढ़ पहुंच गयाद्य 3 दिन से रमेश के लापता होने पर उसके भाई ने पुलिस से शिकायत कीद्य दूसरी ओर अश्विन के भी चोटीला से नहीं लौटने पर परिजनों ने जूनागढ़ पुलिस में शिकायत कर दीद्य जिसके आधार पर एलसीबी ने मामले की जांच शुरू कर दीद्य जांच में पता चला कि रमेश की पत्नी मंजू ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की 25 लाख की पॉलिसी और 8 बीघा जमीन के लिए पति की हत्या कर दीद्य पूर्व नियोजित इस साजिश में रमेश के साथ कार ड्राइवर अश्विन परमार भी मारा गयाद्य इस खुलासे के बाद एलसीबी ने नानजी को गिरफ्तार कर लियाद्य जबकि मृतक रमेश की पत्नी मंजू उर्फ मरियम की तलाश शुरू कर दीद्य दूसरी ओर गोंडल फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात करीब 1 बजे वेकरी गाम के निकट 20 फूट गहरे पानी के गड्ढे से कार बाहर निकलवाईद्य कार में रमेश और अश्विन की लाश थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *