Tuesday, May 14, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

मैक्सिको के पूर्व रक्षामंत्री मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार

मैक्सिको सिटी —
मैक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल सेल्वाडोर सीनफ्यूगोस को मादक पदार्थों की तस्करी और धनशोधन के आरोप में लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी और मैक्सिको के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पूर्व रक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि सीनफ्यूगोस को मादक पदार्थों की तस्करी और धन शोधन के आरोपों में अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन निदेशालय (डीईए) के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं डीईए ने इस संबंध में कुछ भी बताते से इनकार किया। मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करके बताया कि अमेरिकी राजनयिक क्रिस्टोफर लानडाउ ने उन्हें सीनफ्यूगोस की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। जनरल ने 2012 से 2018 के बीच राष्ट्रपति एनरिक पेटा नीटो के शासनकाल में रक्षा मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं। सीनफ्यूगोस की उम्र अब 72 वर्ष है और वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *