Friday, April 26, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेतन्याहू के खिलाफ देशभर में हुए प्रदर्शन

तेल अवीव —
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर देश के दसियों हजार लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नेतन्याहू कोरोना वायरस महामारी से उचित तरीके से निपटने में विफल रहे हैं। प्रदर्शनकारी देशभर में सैकड़ों अलग-अलग स्थानों पर एकत्र हुए।
लॉकडाउन के नियमों के अनुसार लोग अपने घरों के एक किलोमीटर के दायरे में रहकर ही प्रदर्शन कर सकते हैं। सबसे बड़ा प्रदर्शन तेल अवीव के हबीमा स्क्वेयर पर हुआ, जहां हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। कुछ लोगों ने बैनर पकड़ रखे थे जिन पर लिखा था, ‘‘बीबी (नेतन्याहू को देश में इस नाम से भी पुकारा जाता है) आप मेरा भविष्य बरबाद कर रहे हैं।’’ तेल अवीव और यरूशलम में पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। नेतन्याहू के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी के मामले चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *