Monday, May 6, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

अतीक अहमद को कैसे मिलेगी सजा – जानिए पूरी खबर


नई दिल्ली
अहमदाबाद जेल में बंद अतीक के खिलाफ पुलिस ने बरसों पुराने लंबित मुकदमों की जांच तेज कर दी है। लंबित मुकदमों में बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस चार्जशीट दाखिल करने वाली है। लेकिन अहम सवाल यह है कि इन मुकदमों में पुलिस अतीक को सजा कैसे दिलाएगी? देवरिया जेल कांड को छोड़कर सभी मुकदमों में अतीक को ही साजिश का आरोपी बनाया गया है। जबकि जेल से धमकाने के मामले में अभी तक पुलिस ने वॉइस रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक लैब से मिलान नहीं कराया है। 2015 में धूमनगंज के मरियाडीह इलाके में अलका और सुजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड समेत कुल 11 मुकदमों में अतीक अहमद के खिलाफ जांच लंबित है। कुछ दिन पहले ही 11 मुकदमों के विवेचक अहमदाबाद जेल जाकर अतीक अहमद का बयान दर्ज किए थे लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ आरोप पत्र दाखिल करने से ही अतीक को सजा मिल पाएगी। 11 मुकदमों में देवरिया जेलकांड भी शामिल है। मोहम्मद जैद ने अतीक के खिलाफ प्रयागराज से अगवा कराकर देवरिया जेल में पिटाई करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। दूसरा मुकदमा जैद ने ही अतीक के खिलाफ दर्ज कराया था कि उसने अहमदाबाद जेल से कॉल करके जैद को धमकाया था। अतीक ने अपने गुर्गे मल्ली के मोबाइल पर कॉल किया था। मल्ली ने जैद को पकड़कर फोन से बात कराई थी। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग बाद में वायरल हुई। यह एक ऐसा केस है जिसमें पुलिस के पास वैज्ञानिक साक्ष्य है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *