Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

आज से 101 केंद्रों पर शुरू होगी परीक्षा

हरिद्वार – शुक्रवार से जिले के 101 केंद्रों पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा की शुचिता के लिए जिले में छह सेक्टर मजिस्ट्रेट और नौ सचल दल बनाए गए हैं। जो अपने क्षेत्रों में केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा के लिए दम भरेंगे। केंद्रों पर निगरानी के लिए हर केंद्र पर एक पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे। परीक्षा में इंटर और हाईस्कूल के कुल 45,681 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 43,736 संस्थागत और 1945 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इनमें इंटर में 20,075 और हाईस्कूल में 25,606 परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए नौ सचल दल बने हैं। हर केंद्र पर एक पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे। परीक्षा में समन्वय के लिए रोशनाबाद स्थित मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर शिक्षा भवन में ही कंट्रोल रूम सक्रिय कर इसके प्रभारी और सहयोगियों को दायित्व सौंप दिया गया है। पहले दिन इंटरमीडिएट में हिदी और कृषि की परीक्षा दस से एक बजे तक कराई जाएगी। हाईस्कूल में 258 और इंटर में 194 छात्राएं शामिल होंगी। डीईओ माध्यमिक गोविद जायवाल ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अपने अपने केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने में ढिलाई न बरतने की हिदायत दी गई है। केंद्रों पर की गई बैठने की व्यवस्था सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। इससे सुबह की पाली में आने वाले परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। पन्ना लाल भल्ला म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल की निगरानी में बैठने की व्यवस्था की गई। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल 13 कमरों में परीक्षा होगी। इसमें हाईस्कूल में 258 और इंटर में 194 छात्राएं परीक्षा देंगी। आठ केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की भी परीक्षाएं जिले में आठ केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी शुक्रवार से प्रारंभ होंगी। इसके लिए शिवडेल स्कूल की प्रिसिपल किरण शर्मा को-ऑर्डिनेट नामित हैं। जिनके समन्वय में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ होकर शांतिपूर्वक कराने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *