Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बाबा केदार की कृपा सब पर बनी रहे: मोदी

देहरादून
बाबा केदार और पतित पावनी मां गंगा के प्रति आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार के संबोधन में भी झलकी। उन्होंने कहा, अपना ध्यान रखें, बाबा केदार की कृपा सब पर बनी रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति भावनात्मक लगाव बार-बार जाहिर होता है तो उसके केंद्र में बाबा केदारनाथ और मां गंगा के प्रति उनके असीम प्रेम को माना जाता है। बाबा के प्रति मोदी की अटूट भक्ति साफ दिखती है। इसे उन्होंने छिपाने की कोशिश भी नहीं की। बाबा के प्रति श्रद्धानत मोदी जब किसी भी रूप में उनका जिक्र करते हैं तो उत्तराखंड के साथ पूरे देश के लिए उसका प्रतीकात्मक महत्व उभर कर सामने आता है। मोदी संकल्प के साथ यह दोहराना नहीं भूलते कि मां गंगा और बाबा केदारनाथ ने ही उन्हें बुलाया है। आपदा से तहस-नहस केदारपुरी के पुनःनर्माण को मोदी ने अपनी प्राथमिकताओं में रखा तो राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषणमुक्त करने के उद्देश्य के साथ उन्होंने खुद को बांध रखा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नमामि गंगे के अंतर्गत उत्तराखंड में ही 521 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस संबंध में जब संबोधन किया तो फिर वह बाबा केदार के आशीष का जिक्र करना नहीं भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *