Friday, May 3, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

अरविंद केजरीवाल ने कृषि विधेयक में गिनाईं खामियां

नई दिल्ली — दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कृषि विधेयकों में बहुत सारी समस्याएं और खामियां हैं। उन्हें दूर किया जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो ये नहीं कह सकते कि सारे किसानों को गुमराह किया गया। केजरीवाल ने आगे कहा कि राज्यसभा में बिना वोटिंग के बिल पास कराना भी सही नहीं है। बता दें विपक्ष और किसान संगठनों के विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्द्धन और सुविधा विधेयक-2020 और कृषक सशक्तीकरण एवं संरक्षण कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान कर दी है। राज्यसभा में कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान अनुचित व्यवहार के कारण शेष सत्र के लिए निलंबित किए गए आठ सांसदों में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी शामिल थे। कांग्रेस दिल्ली भर में अभियान चलाएगी। इसमें सोशल मीडिया अभियान से लेकर रैली निकालने और कार्यकर्ताओं को इस मुद्दे पर जागरुक करने तक के कार्यक्रम शामिल रहेंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने बताया कि संसद में विपक्षी दलों के भारी विरोध के बावजूद इस बिल को पास किया गया है। यह बिल पूरी तरह से किसानों का विरोधी है। इसके खिलाफ जिला व ब्लाक स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि, 26 सितंबर को सोशल मीडिया अभियान और 28 सितंबर तक राजघाट से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। दो अक्तूबर को पुतला दहन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी। दस अक्तूबर को प्रदेश स्तर पर किसान सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *