Friday, May 17, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़

क्लोन विशेष ट्रेन में सीटों का रिजर्वेशन शुरू

रिजर्वेशन कराने पहुंचे यात्री टाइम टेबल देख हुए हैरान
लखनऊ ———- शनिवार से क्लोन विशेष ट्रेन में सीटों का रिजर्वेशन शुरू हो गया। यात्री नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन की समय सारणी देखकर हैरान हो गए। ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली से चलकर कानपुर तक जहां सवा छह घंटे में सफर पूरा करा रही है, वहीं कानपुर से ऐशबाग तक पहुंचने में 6 घंटे लग रहे है। लिहाजा शनिवार को यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए परेशान होना पड़ा। अनलॉक में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 21 सितंबर से 10 क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। शनिवार से इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हुई। यात्री जब नई दिल्ली से सहरसा की ट्रेन में ऐशबाग से जाने के लिए चारबाग आरक्षण केंद्र पर टिकट बुक करा रहे थे तो ट्रेन की समय सारणी देखकर ठहर गए। यात्री अनुज ने बताया कि ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 1रू30 बजे चलकर शाम 7रू45 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और वहां से रात 1रू30 बजे आस पास ऐशबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जोकि सही समय सारणी से ये ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5रू55 पर रवाना होकर रात 11रू55 बजे कानपुर और ऐशबाग में रात 1रू20 बजे पहुंचेगी। मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ तो रेलवे अफसरों के होश उड़ गए। आनन-फानन में गलत समय सारणी को सहीं कराकर रेलवे प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। पांच जोड़ी ट्रेनों में अभी काफी सीटें खाली है। इन ट्रेनों में अभी रविवार और सोमवार सीटें बुक कराने का मौका है। सीटें खाली होने से इन ट्रेनों में रविवार से तत्काल में सीटों की बुकिंग भी नहीं शुरू होगी। रेलवे प्रशासन की मानें तो ट्रेन का संचालन 21 सितंबर से होगा। ऐसे में रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों की समय सारणी दर्ज करते वक्त गड़बड़ी सामने आई है जिसे ठीक करा लिया गया है। पहले दिन क्लोन ट्रेनों में शनिवार रात आठ बजे तक 300 से ज्यादा सीटों की बुकिंग हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *