Saturday, May 11, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जगजीतपुर क्षेत्र में राजविहार में CSC केन्द्र पर आधार कार्ड बनावाने आये सन्तो के साथ विवाद — जानिये पूरी खबर

सन्दीप चौहान

हरिद्वार —
जगजीतपुर में आये आधार कार्ड को सही कराने संतो के साथ सीएससी केन्द्र के मलिक ने बदसलूकी कर संतो पर हाथापाई पर उतरा CSC स्टाफ । संन्त आधार कार्ड बनवाने के लिये आये थे बताया जा रहा है। साथ के सन्त की तबीयत खराब होने के कारण आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड का होना आवश्यक होता है। सन्त इस लिये आधार कार्ड सही करने आये थे । जिसमें की संत अपॉइंटमेंट लेकर आये थे। जब सन्तो ने अपनी आवाज सोशल मीडिया के माध्यम से उठानी चाही तो । CSC सेन्टर के स्टाफ ने सन्तो के मोबाईल फोन छीनकर अपने धर की और चलने लगा । जब वह मौके पर पुलिस आयी तो विवाद को शान्त कराया। जब सेन्टर के मालिक से पुलिस ने बात की तो सेन्टर मालिक पुलिस को भी जिलाधिकारी महोदय की बात करने लगा और कहने लगा मै कल ही जिलाधिकारी से मिला हुं । ”सन्त पुछना चाहते है। क्या सोशल डिस्टेन्स का पालन नही करना जिलाधिकारी ने कहा, क्या आपको विवाद करने की अनुमति जिलाधिकारी महोदय ने दी । क्या जिलाधिकारी महोदय ने आपको क्षेत्र में तानाशाही करने की अनुमति दे दी।” पुलिस ने सन्तो का मोबाईल फोन दिलाकर और सोशल डिस्टेन्ट का पालन कराया। सन्तो के साथ विवाद का बढना कोई जगहो में खमियाजा प्रशासन को भुगतना पडा है । महामारी के चलते CSC केन्द्र पर सोशल डिस्टेनस का भी कोई पालन नही किया जा रहा है। कोरोना का हरिद्वार में कहर है। पहले कम्पनी में विस्फोट फुटे, सावधान नही रहे तो इस CSC सेन्टर को भी इसका खमियाजा ना भुगतना पडे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *