Sunday, April 28, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हर की पैड़ी पर गिरे दीवार के मलबे को श्रमदान कर हटाया – जानिये पूरी खबर

-प्रतिदिन श्रमदान कर दीवार के संपूर्ण मलबे को हटाने का लिया संकल्प

संदीप चौहान

हरिद्वार —
हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने हर की पौड़ी पर वज्रपात से गिरी 85 वर्ष पुरानी दीवार के मलबे को श्रमदान कर हटाया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जब तक पूरी दीवार का मलबा साफ नहीं कर दिया जाता तब तक मंच के कार्यकर्ता प्रतिदिन श्रमदान कर मलबे को हटाते रहेंगे।

हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा कि हर की पौड़ी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। धार्मिक स्थलों पर आकाशमिक आपदाएं अत्यंत दुखद एवं कष्टकारी होती हैं। जिनसे लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं। इसलिए हम सभी को इस प्रकार की घटनाओं के दौरान या अन्य हादसे के दौरान अपनी सेवाएं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमदान महादान है। हिंदू जागरण मंच एक धार्मिक और सामाजिक संगठन है जो धर्म और समाज के लिए हर समय विभिन्न माध्यमों से अपना सहयोग समाज में प्रदान करता रहता है।

श्रमदान के दौरान अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि जब तक हर की पैड़ी दीपावास गिरी दीवार का मलबा पूरी तरह साफ नहीं कर दिया जाता हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रतिदिन श्रमदान कर इसे हटाते रहेंगे। श्रमदान करने वालों में मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख नाथीराम , प्रांत संयोजक स्वावलंबन आयाम विजेंद्र चौधरी, मोहित देशवाल, अनुज चौधरी, विवेक कौशिक, कपिल, नवीन यादव, अभिषेक, नरेंद्र मलिक, नवीन, मोनू, धन सिंह, संदीप, विशु, राजा, पवन, अभिषेक, आशीष, आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *