Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शर्मसार — फार्मेसिस्ट द्वारा पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल

राजन त्यागी

हापुड़ ——
जनपद हापुड़ के राजकीय चिकित्सालय पिलखुवा में डाक्टरी पेशे व मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक फार्मेसिस्ट द्वारा पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वाइरल वीडियो में राजकीय चिकित्सालय पिलखुवा का फार्मेसिस्ट मरीज से पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रहा है । पीड़ित मरीज ने बताया के फार्मेसिस्ट ने इंजेक्शन लगाने से पहले जाति पूछी थी और जाति पूछने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया और 200 रुपये सुविधा शुल्क लिया । वहीं मरीज का कहना है के जब में पिलखुवा के इस अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने आया तो मुझसे कहा गया कि फार्म भरिए और मुझे बाहर बैठने के लिए कहा गया साथ ही फार्मेसिस्ट ने कहा के अगर फार्म भरने के झंझट और जल्दी इंजेक्शन लगवाना है तो सुविधा शुल्क देना पड़ेगा मैंने सुविधा शुल्क देते हुए ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी को सबक सिखाने के लिए वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया था । तो फार्मिसिस्ट ने मरीज को इंजेक्शन खड़े खड़े ही लगा दिया गया । मरीज दर्द से चिल्लाता रहा जब इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आएगा तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी और हमारे यहां कोई जाति पूछ कर इलाज नहीं किया जाता साथ ही कोई पैसा नही लिया जाता है वही धर्मेंद्र जैसे कर्मचारी सरकार की फ्री इलाज देने की मुहिम को पलीता लगा रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार की बदनामी करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *