Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बागपत — पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को किया गिरफ्तार ,कब्जे से 45 किलो गांजा व तीन लग्जरी कारे भी की बरामद

आशीष कुमार

बागपत ———
बागपत जिले की कोतवाली बडौत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है जो कि नशीले पदार्थो की तस्करी किया करते थे और पुलिस ने उन्हें आज मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपयों की कीमत का 45 किलो गांजा बारमद किया है और तीन लग्जरी कारे भी बारमद की है जिनसे तस्करी की जाती थी 

आपको बता दे कि पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये तीन बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो कि मेरठ , गाजियाबाद , मुजफ्फरनगर ओर बागपत समेत कई जनपदों में गांजे की तस्करी करते थे जिनकी बागपत जनपद पुलिस को।पिछले काफी समय से तलाश थी और आज सुबह कोतवाली बडौत पुलिस को मुखबिर से गांजा तश्करो की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से तीन तश्करो हरियाणा राज्य के सोनीपत के पवन ओर बागपत जिले राशिद छपरौली ओर  सिराजुदीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपये की कीमत का 45 किलो गांजा बारमद किया है

और उनके कब्जे से पुलिस ने तीन लग्जरी कारें होंडा सिटी , मारुति ब्रेजा ओर एक हुंडई आई 20 भी बरामद की है जिनसे पकड़े गए तस्करी गांजे की तस्करी किया करते थे फिलहाल पुलिस तस्कर गैंग के अजय तश्करो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *