Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

श्रीनगर गढ़वाल — स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों को नि:शुल्क इलाज

श्रीनगर गढ़वाल —
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत राजकीय चिकित्सालय देहलचौरी में समाजसेवी डॉ. बीपी नैथानी के सौजन्य से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी, महिला रोग, आंखे से जुड़ी समस्याओं के 180 मरीजों का नि:शुल्क चेकअप कर दवाइयां वितरित की गई। जबकि 40 लोगों को अल्ट्रासाउंड हेतु पंजीकरण किया गया। 28 लोगों को मौके पर नजर के चश्मे वितरित किये गये। शिविर में वरिष्ठ गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा नैथानी ने क्षेत्र की महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप कर दवाइयां दीं। जिसमें 120 महिलाओं में से 30 गर्भवती महिलाएं भी कैंप में पहुंची। उन्होंने सीएमओ पौड़ी की ओर से उपलब्ध कराई गई दवाइयां भी दी गई। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम नैथानी ने हड्डी से जुड़े 60 लोगों का चेकअप किया। शिविर में सीएमओ पौड़ी से कार्यालय से आये डॉ. अशोक, डॉ. राकेश कुंवर, आशीष रावत, अजय प्रकाश मिश्रा ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर कल्पेश्वर प्रसाद, डॉ. प्रतिभा, मंजू देवी, आशा, कुसुम, धीरेन्द्र चौहान, मंजू नैथानी, प्रियंका, बलदेव आदि मौजूद थे। शिविर में पहुंचे सभी लोगों को आयोजक डॉ. बीपी नैथानी ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *