Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

चमोली — कर्णप्रयाग के सूर्यकांत बने आईटीबीपी में एसआई

चमोली —
विकासखंड के कनखुल गांव और हाल कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार निवासी सूर्यकांत कंडवाल ने नगर सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अलवर में आईटीबीपी पासिंग आउट परेड में सूर्यकांत आईटीबीपी में बतौर उपनिरीक्षक शामिल हुए। लोक कलाकार पार सिंह कंडवाल और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रूकमा कंडवाल के पुत्र सूर्यकांत कंडवाल का चयन आईटीबीपी उपनिरीक्षक के पद पर हुआ है। सूर्यकांत ने अलवर में सेना का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसके बाद आयोजित पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी में बतौर अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर सूर्यकांत की मां, पिता सहित पूरा परिवार शामिल हुआ। सूर्यकांत के दोस्त ललित ने बताया कि सूर्यकांत ने दसवीं उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग, 12वीं जीआईसी के बाद पॉलीटेक्निक गौचर से की। जिसके बाद देहरादून में रहकर परीक्षाओं की तैयारी की। ललित ने बताया कि सूर्यकांत ने बिना किसी कोचिंग के अर्धसैनिक बल में अधिकारी बनने में सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *