Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंराजस्थान

अनूठी पहल:डीडवाना के ग्रीन मेन सीएस शर्मा,मानसून 2019 में अब तक 2000 से अधिक पौधरोपण व वितरण

गुलाम नबी आजाद

डीडवाना।विकास की अंधी दौड़ में हम जाने अनजाने में अपने परिवेश को काफी नुकसान पहुंचा रहा है पर देश में कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने प्रयासों से इस वसुंधरा को हरा-भरा बनाए रखने की कोशिश में जुटे हैं।आइए रूबरू होते हैं डीडवाना के ग्रीन मेन से जो पर्यावरण बचाने का प्रयास कर मिसाल कायम कर रहे हैं।डीडवाना के निवासी चन्द्रशेखर शर्मा डीडवाना व आस पास के क्षेत्रों में पिछले 3 साल से पौध वितरण व पौधरोपण का कार्य अनवरत रूप से कर रहे है।शर्मा ने कहा कि 2019 वर्ष में उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए 37 अलग अलग किस्म के पौधों का रोपण व वितरण का कार्य किया।उन्होने जगह जगह जाकर वितरित किये गए पौधों को लगाया। उनमें नीम,सरस,गुलमोहर,शीशम,खेजड़ी,जामुन,सीताफल अमरूद,पपीता,निम्बू,आंवला,बिलपत्र,अनार,गुलाब,मीठा नीम,गुडेल,रात की रानी,सेजना,जूही,मेहंदी,कंडेर,चमेली, नाग चम्पा,सदाबहार,मोगरा,करच,अशोका मधुकामनी,पीपल,बड़ आदि शामिल हैअपने खर्च से बांटते हैं पौधेशर्मा पिछले 3 सालों से पेड़ लगाने के अभियान में जुटे हुए हैं।वह अब तक 5000 से अधिक पौधे लगा चुके हैं। हर साल उनका पौधे लगाने का असीमित लक्ष्य रहता है।शर्मा का मानना है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही जहरीली हो रही हवा की सफाई की जा सकती है। वह अपने खर्च से लोगों को पौधे बांटते हैं। वो बताते हैं कि गर्मी में लगाए जाने वाले पौधों का जीवित रहना बहुत मुश्किल होता है लेकिन मानसून में आसानी से पौधा लग जाता है।गांव-गांव अलख जगा रहेजब पर्यावरण संरक्षण की बात आती है तो सबसे पहले डीडवाना के चन्द्रशेखर शर्मा का नाम लिया जाता है। आज से नहीं 3 सालों से वे गांव-गांव पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *