Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

चम्पावत — खर्ककार्की और आमबाग बने कबड्डी के चैंपियन

चम्पावत —
खेल महाकुंभ के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जारी है। दूसरे दिन अंडर-12 और अंडर-14 बालिका वर्ग की खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडर-14 कबड्डी में न्याय पंचायत आमबाग और अंडर-12 में न्याय पंचायत खर्ककार्की विजेता बना। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। रविवार को गोरलचौड़ मैदान में खेल महाकुंभ के तहत खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता हुई। अंडर-12 खो-खो में जीआईसी धौन पहले, राउमावि सल्ली दूसरे और जीजीआईसी चम्पावत तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-12 में न्याय पंचायत सिमल्टा, खर्ककार्की और न्याय पंचायत स्वाला पहले तीन स्थान पर रहे। अंडर-14 कबड्डी में न्याय पंचायत सिप्टी दूसरे और जवाहर नवोदय स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-12 में न्याय पंचायत आमबाग दूसरे और सिप्टी तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 खो-खो में जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत, राउमावि सल्ली और राउमावि नीड़ पहले तीन स्थान पर रहे। विजेताओं को संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने पुरस्कार दिए। डॉ.एमपी जोशी और बंशीधर के संचालन में हुए कार्यक्रम में महेंद्र बोहरा, प्रदीप बोरा, चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा, डॉ.यशवंत बोरा, डॉ.हरिशंकर गहतोड़ी, सरस्वती अधिकारी, चंदन बिष्ट, मुकेश टम्टा, सुरेश राम, देवेंद्र सिंह, बीएन उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, नीतू उप्रेती, बीना चौधरी, रश्मि उपाध्याय, रेखा जोशी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *