Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

चम्पावत — सेवारत शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण संपन्न

चम्पावत —
सेवारत शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। समापन मौके के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने प्रशिक्षण में मिले लाभ को छात्र छात्राओं तक पहुंचाने का आह्वान किया।गांधी जी की नई तालीम के तहत चम्पावत विकास खंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य संदर्भदाता डायट के शिक्षक कमल गहतोड़ी ने फोकस इमेजिंग, फील्ड ट्रिप, कहानी कहना और रोल प्लेइंग की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर हरीश कलौनी और अनीस अहमद ने गांधी जी की तालीम, अनुभव जन्म शिक्षा, स्वावलंबन के सिद्धांत, मूल्य आधारित शिक्षा और खेल-खेल में सिखाने की जानकारी दी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला प्रमुख पुष्कर समदरिया, विवेक पंत, अनुराग, अमन और बीआरसी समंवयक डीडी जोशी ने शिक्षण से जुड़ी बारीकियों के बारे में बताया। शिक्षकों ने खर्ककार्की स्थित विद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। हस्तकला अभ्यास वर्ग के तहत पीओपी और निष्प्रोज्य सामग्री से सजावट का सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विकास खंड के 27 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *