Monday, May 13, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बागेश्वर — फुटबॉल कोच नीरज को मिलेगा नागरिक सम्मान

बागेश्वर —
नागरिक मंच का आठवां वार्षिक स्थापना समारोह इस बार 22 दिसंबर को मनाया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी मंच नागरिक सम्मान देगा। इस बार यह सम्मान फुटबॉल कोच नीरज पांडेय को दिया जाएगा। मंच ने बैठक में यह निर्णय लिया है। शुक्रवार को मंच अध्यक्ष आलोक साह गंगोला तथा सचिव पंकज पांडेय ने कहा 22 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी इन दिनों चल रही है। मंच ने सर्वसम्मति से इस बार नारगरिक सम्मान के लिए फुटबॉल कोच नीरज पांडे का नाम तय किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान तथा छात्रवृत्ति घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अधिवक्ता चंद्रशेखर कगरेती बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। मालूम हो कि नीरज ने जिले के फुटबाल खेल में प्रतिभाओं को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनसे सीखकर रोहित दानू इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर टीम में धमाल मचा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर उनके सिखाए बालक तथा बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इधर नीरज ने बताया कि उनका प्रयास प्रतिभाओं को मंच देने में आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *