Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

तहसील समाधान दिवस आयोजित

शारिक खान

मुजफ्फरनगर —

जानसठ उप जिलाधिकारी..अनुज मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को जानसठ तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें काफी तादाद में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसमें काशीराम निवासी मोमिना पत्नी साबुद्दीन जानसठ ने फरियाद लगाते हुए कहा कि उसके पति का काफी समय पहले इंतकाल हो गया है और वह खुद काफी दिनों से बीमार रहती है और गले के ऑपरेशन के दरमियान उस की आंखों की रोशनी भी चली गई और उस पर बिजली का बिल भी रुका हुआ है पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा बिल माफ किया जाए मैं बिल चुकाने में असमर्थ हूं क्षेत्र की अति लोकप्रिय अधिकारी उप जिलाधिकारी आईएएस अनुज मलिक ने तमाम शिकायत से संबंधित विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्या का समाधान बहुत जल्द होना चाहिए और किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कोई कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस मौके पर iAS अनुज मलिक उप जिलाधिकारी.धनंजय कुशवाहा क्षेत्रीय अधिकारी, अमित कुमार तहसीलदार जानसठ,मोरना ब्लॉक के बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव सप्लाई इंस्पेक्टर अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *