Monday, May 6, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

एनसीसी कैडेट्स को दिया फायरिंग का प्रशिक्षण

उत्तरकाशी — उत्तराखंड स्वाधीन कंपनी एनसीसी की ओर से आईटीबीपी महिडांडा में फायरिंग प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, कीर्ति इंटर कालेज, राइंका मनेरी, मुस्टिकसौड़, भटवाड़ी, थाती धनारी आदि विद्यालयों के करीब 117 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर डीवीजन बालक वर्ग में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के संजय व गोविंद कुमार, महाविद्यालय के रमेश कुमार बेस्ट शूटर चुना गया। बालिका वर्ग में महाविद्यालय उत्तरकाशी की पूनम आर्य व मोनिका असवाल, राजकीय कीर्ति इंटर कालेज मीनाक्षी बेस्ट शूटर चुनी गई। वहीं जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में राजकी कीर्ति इंटर कॉलेज के आर्यन खरोला, हिंमांशु नौटियाल, अरूण कुमार तथा बालिका वर्ग में राजकीय कीर्ति इंटर कालेज की दीक्षा, प्रियंका, कविता बेस्ट शूटर चुनी गई। इस मौके पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट लोकेंद्र परमार ने बताया कि फायरिंग कराने का मकसद कैडेट्स में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही प्रतिभावान और क्षमतावान शूटरों की स्क्रीनिंग करना है, ताकि इन्हें एनसीसी के माध्यम से प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके। इस मौके पर सुबेदार आलम सिंह, हवलदार शेर सिंह, प्रीतम सिंह, जीवन सिंह, महावीर सिंह, केंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *