Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन, महेश और अवंतिका रहे प्रथम

उत्तरकाशी — राइंका चिन्यालीसौड़ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव मंगलवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया। विज्ञान प्रदर्शनी के उप विषय सतत एवं कृषि पद्वतियों पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें सीनियर वर्ग में राइंका के महेश सिंह तथा जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर की अवंतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राइंका चिन्यालीसौड़ में मंगलवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम शुभारम्भ कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डा. पंकज नौटियाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी के उप विाषय सतत एवं कृषि पदतियों में अपने मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें राइंका बड़ेथी के छात्र राजरतन द्वितीय तथा कन्या इंटर कालेज की शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग से एसबीएम चिन्यलीसौड़ के युवराज सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। उप विषय स्वच्छता एंव स्वास्थ्य में सीनियर वर्ग से शिवराज कन्या हाईस्कूल तुल्याडा प्रथम एवं दीपिका राज बिरजा इंटर कालेज द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि जूनियर वर्ग में ऋषभ एसबीएम प्रथम एवं रचना विष्ट जीडीएसएस एकेडमी नागणी द्वितीय स्थान पर रही। संसाधन प्रबन्धन मे सीनियर वर्ग से राइंका बड़ेथी के सचिन शाह प्रथम व बिरजा इंटर कालेज के सुबोध बिजल्वाण दूसरे स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में ममता भण्डारी जीडीएसए एकेडमी नागणी प्रथम व अंजली कलूडा एसबीएम से द्वितीय स्थान पर रही । औद्योगिक विकास विषय में सीनियर वर्ग से बिरजा इंटर कालेज प्रथम, व बालिका इंटर कालेज की हेमा दूसरे स्थान पर रही । जूनियर वर्ग से विनीता महर प्रथम, मिथुन द्वितीय स्थान पर रही। जबकि व्यक्तिगत परियोजना में राइंका बड़ेथी के रोहित प्रथम, दीपक सिंह खालसी द्वितीय और नवीन एसबीएम से तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान ड्रामा में बिरजा इंटर कोलज प्रथम राइंका चिन्याली सौड़ द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मंडल में बिजय बमराडा, हरीश नौटियाल, सुभाष गौड़ , गम्भीर पाल राणा, रुचि मैठणी आदि शिक्षक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *