Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बागी प्रत्याशी को फिर मनाने पहुंचे भाजपा नेता – काफी देर चली बैठक -दायित्व देने का भी दिया लालच – जानिए क्या रहा नतीजा ?

Hariom giri

रुड़की – नगर निगम चुनाव में भाजपा से मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे गौरव गौयल टिकट कटने से नाराज होकर चुनाव मैदान में उतर चुके है भाजपा के द्वारा उनको मनाने का बार बार असफल प्रयास किया जा रहा है आज भी उनको मनाने के लिए उनके आवास पर भाजपा के दिग्गज नेता नरेश बंसल,अनिल गौयल,प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला,जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान पहुंचे थे गौरव गौयल के साथ घंटो चली उनकी बैठक एक बार फिर सफल नही हो पाई है चुनाव मैदान में पीछे हटने से गौरव गौयल ने साफ मना कर दिया है गौरव गौयल ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनको चुनाव लड़ाने का फैसला शहर की जनता ने किया है और वो जनता को किसी भी हाल में धोखा नही दे सकते 

उनको मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे विनय रोहेला ने बताया कि गौरव गौयल उनके पुराने साथी है हमेशा से पार्टी की सेवा करते आये है उनको मनाने के लिए हम उनसे प्रार्थना करने आये है और यह हमारा अधिकार भी है इस दौरान गौरव गौयल के आवास के बाहर सैकड़ो की संख्या में मौजूद उनके समर्थक गौरव गौयल के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते रहे नारेबाजी के बीच भाजपा के नेता निराश होकर वापस लौट गए जिसके बाद गौरव गौयल ने बताया की आज भाजपा के नेता उनके आवास पर उनको मनाने के लिए आये थे और कई तरह के राजनीतिक दायित्व देने का लालच भी दे रहे थे लेकिन मैन साफ कर दिया है कि में किसी लालच के लिए राजनीति नही करता हूँ भगवान का दिया हुआ मेरे पास सबकुछ है मैं तो जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूँ शहर की जनता मुझे चुनाव लड़वा रही है और शहर की जनता के साथ मेरे द्वारा धोखा नही किया जाएगा चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी खोना पड़े में तैयार हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *