Thursday, April 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अयोध्या फैसला व ईद मीलादुन्नबी को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

असगर अली फैजी

सिद्धार्थनगर – जनपद सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज थाना प्रांगण में एसडीएम की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग, ग्राम प्रधान व हिन्दू – मुस्लिम धर्मगुरु शामिल रहे। आने वाले 10-11-2019 को ईद मीलादुन्नबी त्योहार व अयोध्या मामले का फैसला सुनाए जाने को लेकर थाना डुमरियागंज परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसकी सदारत करते हुए कायदे मिल्लत मौलाना हफीजुल्लाह ने कहा कि इस आने वाले जुलूस को बड़ी शांति के साथ मनाया जाए और इस जुलूस में डीजे को कतई तौर पर न लाया जाए और इसमें किसी ऐसे नारे या भाषा का प्रयोग न करें कि जिससे किसी के भावना को ठेस पहुंचे, साथ ही उन्होंने अयोध्या फैसले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आता है हम उसका तहेदिल से स्वागत करते हुए कुबूल करेंगे और हिन्दू – मुस्लिम एकता को बरकरार रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगे। वहीं बेवां चौराहे के मंदिर के पुजारी जी ने भी कहा कि हम नहीं चाहते कि आपसी सौहार्द में कोई कमी हो बल्कि हम यह चाहते हैं कि आने वाले त्योहार को बिल्कुल शांतिपूर्वक मनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का सम्मान कर हम आपसी भाईचारा बनाए रखें। मीटिंग को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जैसे पिछले त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया गया उसी तरह हमारे यहां ऐसे अंदाज में सभी त्योहार मनाए जाएं कि एकता की एक मिसाल कायम हो जाए। मीटिंग में एसडीएम व सीओ डुमरियागंज, थानाध्यक्ष डुमरियागंज व क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग ग्राम प्रधान व तमाम ओलेमा और साधु-संत गड़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *