Wednesday, May 22, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पुलिस ने नकली शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ , 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रवि उपाध्याय

मेरठ

मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र से सामने आया है जहां पर आरोपियों ने शराब की तस्करी करने के लिए दो अंडर ग्राउंड गोदाम बनाए हुए थे पुलिस ने जब आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की तो मौके से पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हजारों लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट और शराब बनाने के सामान भी बरामद किया…

बात अगर आरोपियों के मोड ऑफ ऑपरेटिंग की की जाए तो शुगर फैक्ट्री से आने वाली रेक्टिफाइड स्पिरिट आरोपी कुछ चिन्हित होटलों पर उतारते थे उसके बाद उसमें पानी मिलाकर शराब तैयार करते थे और इस जहरीली शराब को होटलों और शराब के ठेकों तक सप्लाई करते थे….
एसएसपी मेरठ के अनुसार जहरीली शराब सप्लाई करने के लिए आरोपी जिस गाड़ी का इस्तेमाल करते थे इस पर भी उन्होंने एनएसजी और पुलिस के स्टीकर लगा रखे थे ताकि पुलिस उन पर शक ना कर सके…

पुलिस अधिकारियों की माने तो 2013 में भी आरोपियों द्वारा परोसी गई नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें आरोपी जेल गए थे हालांकि आरोपी काफी समय से बेल पर बाहर थे जिसके बाद भी आरोपी लगातार शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे थे…
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हजारों लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है बरामद कर ली है….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *