Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत – परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप – जांच में जुटी पुलिस

Hariom giri

रुड़की – शादी के बाद विवाहिता की हत्या से जुड़े हुए मामले लगातार सामने आ रहे हैं ज्यादातर मामले दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या के अभी तक के सामने आए हैं एक और नया मामला विवाहिता की मौत से जुड़ा हुआ सामने आया है जिसमें उत्तरपदेश के जिला शामली की रहने वाली एक युवती की शादी झबरेड़ा विधानसभा के मानकपुर आदमपुर में हुई थी जिस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार वाले के द्वारा ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं अब पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है

बता दें कि उत्तरप्रदेश के जिला शामली की रहने वाली रीना का विवाह 22 फरवरी 2019 को झबरेड़ा विधानसभा के मानकपुर आदमपुर में अंकित नामक युवक से हुआ था परिवार वालों के द्वारा दान दहेज में काफी कुछ दिया गया था लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों का अत्याचार रीना पर लगातार जारी था जिसकी शिकायत उसने कई बार अपने मायके वालों से भी की रीना की अचानक मोत हो जाने से काफी सवाल खड़े कर दिए। वहीं परिवार वालों का आरोप है कि रीना की हत्या की गई है उसके शरीर पर चोट के निशान हैं जो यह दर्शाता है कि ससुराल वालों ने रीना को मौत के घाट उतारा है
वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा की रीना की मौत का क्या कारण है उसके बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है पोस्टमार्टम में साफ तौर पर यह बात साफ हो जाएगी कि आखिरकार विवाहिता की अचानक मौत कैसे हुई उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब एक विवाहिता को दहेज उत्पीड़न के लिए मौत के घाट उतारा गया हो किसी परिवार की लाडली को बेदर्दी के साथ मौत की आगोश में सुला देने का यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और हम देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *