Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जहरीली शराब बेचने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रुडक़ी – पुलिस ने जहरीली कच्ची शराब प्रकरण में मुख्य आरोपी को पकडक़र पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी से तीन ड्रम कैमिकल बरामद किए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 10 फरवरी को सोनू पुत्र फकीरा निवासी बालूपुर थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने हरदेव उर्फ देवा पुत्र सिखन्दर उर्फ सुक्का निवासी पुंडेन चुनैटी थाना गागलहेड़ी से जहरीली कच्ची खरीदी थी। 11 फरवरी को झबरेड़ा और एसओजी ने हरदेव व उसके पिता सुखविंद्र को गिरफ्तार किया था। कड़ी से कड़ी जोडऩे पर पता चला की लाडी उर्फ गुरुसाहब पुत्र जिंदा निवासी पुंडेन चुनैटी ने मुख्य आरोपी अर्जुन कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी डाडली थाना भगवानपुर से माल खरीदा था। जानकारी मिलने पर मुख्य आरोपी अर्जुन को तेजूपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि वह दो साल से कच्ची शराब में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की सप्लाई कर रहा है। इस दौरान अर्जुन ने चार लोगों के नाम और बताए। बताया कि पिछले एक महीने से रुडक़ी स्थित एसी सैलूलॉज प्रा. लिमिटेड से कैमिकल लेना चाह रहा था। ताकि उससे जल्दी कच्ची शराब बनाई जा सके। कैमिकल लेने के लिए गांधीनगर निवासी व्यक्ति से संपर्क करने पर उसकी मदद से छह ड्रम कैमिकल खरीद लिया। जिसमें से तीन ड्रम लाडी और हरदेव को बेच दिए। 2 ड्रम टिंकू उर्फ पहल सिंह निवासी नागल सहारनपुर को बेच दिए थे। एक ड्रम मुख्य आरोपी अर्जुन ने कच्ची शराब बनाने के लिए रख लिया था। एसएसपी ने बताया कि लाडी और हरदेव ने ड्रम से 50 लीटर कैमिकल की कच्ची शराब बनाई तो उसका रंग दूधिया हो गया। दोनों ने बालूपुर के सोनू को करीब 35 बोतल बेच दी। बाकी शराब को गागलहेड़ी और नागल क्षेत्रों में बेची गई। उन्होंने बताया कि कैमिकल युक्त जहरीली कच्ची शराब पीने से मौतें हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी से तीन ड्रम कैमिकल बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपी को पकडऩे वाली टीम में मंगलौर सीओ डीएम रावत, इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, प्रदीप चौहान, कमल मोहन भंडारी, अजय जाटव, अर्जुन सिंह, सोनू, एसओजी उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, देवेंद्र भारती, सुरेश रमोला, अशोक कुमार, देवेंद्र मंमगई, रविंद्र खत्री, महिपाल, राजेश देवरानी, नितिन कुमार, सहारनपुर एसओजी उपनिरीक्षक सुधीर उज्जवल, जुर्रार हुसैन, मुबारिक, सुनिल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *