Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जानिये पूरी खबर —— पत्रकार बनकर करते थे ये काम — पुलिस ने गोदाम पर मारा छापा तो पुलिस के होश उड़ गए

रवि उपाध्याय

मेरठ – पुलिस ने खरखौदा के गोदाम पर छापा मारकर पांच टन गेमांस व अन्य जानवरों का मांस बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आरोपी खुद को एक साप्‍ताहिक अखबार का पत्रकार बताता है आरोपी मांस को हापुड फिर मुंबई और वहां से विदेशों में सप्लाई करते थे

प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि गिरोह का सरगना असलम मेरठ, हापुड़, खतौली व मुजफ्फरनगर आदि से गोमांस व मर्दा जानवरों का मांस खरीदते थे इसके बाद हापुड़ में एक मीट कारोबारी के यहां बर्फ में रख दिया जाता था बाद में यह मांस हापुड़ की जगदीश प्राइवेट लिमिटेड व सुशील प्राइवेट लिमिटेड आदि फैक्ट्री में सप्लाई कर दिया जाता था यहां से मुंबई भेज दिया जाता था मुंबई से यह मांस विदेशों में सप्लाई हो रहा था एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इरफान मुख्य आरोपी असलम,शहजाद और अफसर है

आरोपी मेरठ नगर निगम के मुर्दाघर में मवेशी के बड़े ठेकेदार के भी संपर्क में था उससे 60 -65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मवेशी खरीदते थे और आगे उसे 70-75 के हिसाब से बेच दिया जाता था। इस मामले में भी पुलिस ने ठेकेदार और उसके दो पुत्रों को आरोपी बनाया है और उनकी तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही है

बताया जा रहा है कि फरार आरोपी लईक ऐलाना मीट एक्सपोर्ट का रिश्तेदार है और कई शहरों से मीट इकठ्ठा कर दिल्ली के एक एक्सपोर्ट्स के जरिए मुबई पहुँचा दिया करते थे और वहां से यह मीट चीन और अन्य कई देशों में सप्लाई होता था बताया जा रहा है कि इस गैंग को ऐलाना मीट एक्सपोर्ट का संगरक्षण प्राप्त था और वही से यह मीट विदेश सप्लाई होता था फिलहाल पुलिस फ़रार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *