Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

52 बच्चों की मां जिला कलेक्ट्रेट में बच्चों सहित बैठी धरने पर

शारिक खान

मुज़फ्फरनगर —– मुजफ्फरनगर भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल में अखिल भारतीय विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति द्वारा एक आश्रम सन 1993 से चलाया जा रहा है सरकार के नए नियम व कानून क्या आए उन 52 बच्चों के सर से छत छीन ने का काम सरकार कर रही है आपको बता दें पूरा मामला मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट ऑफिस का है यहां कलेक्ट्रेट में एक महिला 52 बच्चों सहित धरने पर बैठ गई है महिला का आरोप है आरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने उनसे आश्रम के कागजात पूरे करने के लिए कहा था उनके पास जितने भी आश्रम से जुड़े कागजात थे उन्होंने सभी अधिकारी के कार्यालय पर उपस्थित करा दिए हैं बावजूद इस के अधिकारियों का कहना है कि आश्रम के पूरे कागजात कंप्लीट नहीं है जिसके चलते अधिकारियों ने भोपा पुलिस को स्वयं मौके पर पहुंचकर आश्रम के कागजात ना दिखाने के एवज मे आश्रम को बंद करने के आदेश दे दिए हैं इसी संबंध में 52 बच्चों की मां जिलाधिकारी महोदय से कलेक्ट्रेट में मिलने के लिए पहुंची थी लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात ना हो सकी जिसके बाद 52 बच्चों की मां ने बच्चों सहित कलेक्ट्रेट में ही धरने पर बैठ गई है महिला का कहना है जब तक जिला अधिकारी से मुलाकात नहीं होती और भोपा पुलिस को आदेशित किया जाए कि आश्रम विरुद्ध कोई कार्यवाही ना की जाए तब तक यहां से नहीं उठेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *