Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

विस्फोटक सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

अफसर अली

अमरोहा : – प्रदेश के अमरोहा जनपद हसनपुर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दीपावली के पहले बिना लाइसेंस के अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बनाने वाले एक परिवार पर बड़ी कार्रवाई की है और इस परिवार के तीन सदस्यों को विस्फोटक सामग्री बनाने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है और उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है


आपको बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली वाला के रहने वाले विनोद राजू और अशोक को प्रेस के सामने पेश किया गया जहां पर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि यह तीनों आरोपी अवैध रूप से बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री बनाने का काम करते थे और दीपावली से पहले इनका काम जोरों पर चल रहा था उसकी सूचना मिलने के बाद हमने अपराध पर लगाम लगाने के लिए इनके ठिकाने पर छापेमारी की जहां पर भारी तादात में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई जिसमें ग्रुप से बनाई जा रही आतिशबाजी की सामग्री मौजूद थी जिसको हमने बड़ी तादाद में कब्जे में लिया और विनोद राजू और अशोक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक का यह भी कहा है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं बिना लाइसेंस धारक आतिशबाजी का निर्माताओं के घर पर होती रहती है लेकिन उसके बावजूद नहीं मानते इसलिए उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होती रहती है इसके पहले सन 1980 में मई के महीने के अंदर पकड़े गए तीनों के ही परिवार के अंदर 13 लोगों की मौत अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बनाते समय हुई थी जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया था उन्होंने बोला कि आज इन तीनों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार करके विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।। और जो भी कोई इस तरीके का काम करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *