Sunday, April 28, 2024
प्रदेश की खबरें

प्रथम तारीख से शुरू होगी ई-बिल सेवा

श्रीनगर गढ़वाल। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) आगामी एक फरवरी से ई-बिल सेवा शुरू करने जा रहा है। एक फरवरी से पेपर बिल के स्थान पर लैंडलाइन और मोबाइल ग्राहकों को ई-बिल उनके पंजीकृत ई-मेल एवं मोबाइल नंबर पर दिए जाएंगे। सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) दूरसंचार हितेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार के डिजीटल इंडिया और पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल ने यह सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल टोल फ्री नंबर 1500 पर कॉल करके अथवा बीएसएनएल के निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र और उपमंडल अधिकारी कार्यालय, लेखाधिकारी दूरभाष (राजस्व) के कार्यालय में भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *