Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

तंदरुस्त नई पीढ़ी के लिए जरूरी है खेल — डा० सतपाल सिह।

आशीष कुमार,

बागपत — डगरपुर गावं मे चल रही राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी पहलवानों ने अपने जोहर दिखाये इस मोके पर बोलते हुए पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व बागपत सांसद डा० सतपाल सिह ने कहा की बागपत ने कुश्ती के क्षैत्र मे देश मे अलग पहचान बनाई है। यहा के पहलवानों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है।

डगरपुर गाव में चल रही तीन दिवसीय अंडर – 23 कुश्ती में दुसरे दिन सांसद डॉ सतपाल ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुस्ती का शुभारम्भ कराया । जिसके बाद दर्जनों पहलवानों ने अपने दाव पेज दिखाए। इसी बीच सभी पहलवानों और ग्रामीणों को संबधित करते हुए कहा कि अगर हम सबको हमारे देश मे एक नई तंदरुस्त पीढ़ी तैयार करनी है। तो उसके लिए जरूरी है की कुश्ती व कबड्डी जैसे खेलों को हमे प्रोत्साहन देना बहुत ही जरूरी है। कुश्ती हमारे देश का सबसे पुराना खेल है जो सबसे कम खर्चे का खेल है। हमारे समाज के अंदर जो तरह – तरह का दुस्प्रभाव व् प्रदूषण फेल रहा है उसका कारण यही है कि हमारे बच्चे कुश्ती जैसे खेलो में आज आगे नही आ रहे है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रमुख लीलू पहलवान द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के आयोजनों की वजह से कुश्ती जैसे खेलो का एक माहौल बनेगा जिससे आज के युवाओं को खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।शुक्रवार कुश्ती में डगरपुर से सिंटू पहलवान ,गाज़ियाबाद से मोहित यादव ,गाजीपुर से राजू चोहान ,बलिया से रविन्द्र वर्मा ,मेरठ से दीपांशु , प्रताप गढ़ से आशुतोष कुमार आदि पहलवानों ने अखाड़े में अपने जोर दिखाए । मोके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु पाल बंसल, कांशीराम प्रधान, करतार नेता, नरेंद्र प्रधान, श्री प्रधान डगरपुर, जिला मंत्री कंवर पाल गुर्जर, खेकड़ा मण्डल अध्यक्ष नरेश वर्मा, सुमित गुर्जर,सतबीर प्रधान, अशोक प्रधान, ऋषिपाल तंवर, सोनू पहलवान, चतर सिंह, कृष्णपाल, सुरेश उपाध्याय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *